Menu
blogid : 23855 postid : 1374137

सफलता की राह पर सेना

Indian
Indian
  • 259 Posts
  • 3 Comments

कश्मीर के अंदर कई दशकों से जो आतंकवाद का गंदा खेल पाकिस्तान के द्वारा खेला जा रहा यह देश के लिए तो खतरनाक ही है ही यह कश्मीर की अवाम के लिए बिल्कुल ही सही नहीं है क्योकि जब पानी सिर के ऊपर से बहने लगता है तब कुछ न कुछ कड़ी कार्रवाई करनी ही पड़ती है, इसी सन्दर्भ में जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी सेना द्वारा कार्यवाही की जा रही है यह अपने आप में बिल्कुल सही है। वहां का आतंक भी देखते और सहते काफी दिन हो गया था ,इस कारण सरकार एवं सेना को कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इसी कड़ी में सेना ने इस वर्ष आपरेशन आल आउट चलाया, जिसमें आतंकियों की धड़-पकड़ शुरू की गई जिसमें कुछ तो जिंदा पकड़े भी गए और कुछ को मौत की नींद सुला दिया गया,अभी भी यह अभियान रुका नहीं है लगातार सेना की कार्रवाई जारी है। आपरेशन आल आउट में अभी कुछ समय लग सकता है, क्योंकि पड़ोसी देश से आतंकियों की घुसपैठ लगातार जारी है जिसके कारण ही प्रतिदिन आतंकवादी मारे जा रहे है हालांकि यह आपरेशन सेना के लिए बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि आतंकियों की आवक जब तक नहीं रुकेगी तब तक आपरेशन आल आउट का सफल होना आसान नहीं है फिर हमारे वीर जवान इस वर्ष में आतंकियों की संख्या को 200 तक पहुँचा कर इतना बता दिया कि कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता, इस प्रकार सेना ने भी दोहरा शतक लगा लिया।। *****************************************नीरज कुमार पाठक नोएडा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh