Menu
blogid : 23855 postid : 1327812

दिल्ली का दर्द

Indian
Indian
  • 259 Posts
  • 3 Comments

मोदी मैजिक से अंततः दिल्ली की जनता भी प्रभावित हो गयी, जिस दिल्ली ने विधानसभा चुनाव 2015 में भाजपा को मात्र 3 सीट दिया था, आज वही जनता नगर निगम के चुनाव में 181 सीट देकर बहुत हद तक अपने पिछले गलतियों को सुधारने की कोशिश किया है, और उसी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीट जीत कर एक इतिहास बना दिया था आज उसी आम आदमी पार्टी को मात्र 48 सीट से संतोष करना पड़ रहा है और ये परिणाम खुद आप पार्टी के काम बोलने का प्रतिफल है। आप के इस शर्मनाक प्रर्दशन के लिए खुद आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ज़िम्मेदार है, क्योंकि केजरीवाल की बोली हमेशा पीड़ादायक होती है अब चाहे वह भारत के पीएम के लिए हो, या भारत के सेना के लिए हो।बोलते है उल्टा जिससे मतदाता भी समझता है और इसी समझदारी के कारण ही केजरीवाल की ये हाल हुयी है।आज अगर देखा जाय तो आम आदमी पार्टी की शुरुआत एक सुनामी से हुई थी जिसमे कई दिग्गज़ लोग भी बह गए थे, लेकिन अब दो साल में ही जिस प्रकार से इनकी उल्टी गिनती शुरू हुई, इससे तो यही लगता है कि इस पार्टी का 2020 तक समापन हो जायेगा, दिल्ली के नगर निगम के परिणाम से आहत होकर न जाने कितने विधायक और मंत्री अब इस्तीफ़ा देने की तैयारी कर रहे है, इस प्रकार से आप पार्टी के अंदर विद्रोह बढ़ता ही जायेगा, फिर वह दिन दूर नही जब तेजी से उठे बुलबुले कुछ दिन बाद बिलकुल ठंडे पड़ जाय और फिर आप अपने अस्तित्व को बचाने में लग जाय। *****************************************नीरज कुमार पाठक नोयडा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh