Menu
blogid : 23855 postid : 1319205

नेताओं की गिरती नैतिकता

Indian
Indian
  • 259 Posts
  • 3 Comments

भारतीय राजनीति में राजनेताओं की राजनीति का स्तर इस कदर गिरता जा रहा है कि ये वोट के लिए देश को तांख पर रखने को तैयार है, वोट की राजनीति में ये नेता ऐसे अंधे होते जा रहे है कि इनको राष्ट्रहित दिखाई ही नहीं दे रहा है और न ही कुछ सुनाई दे रहा है। इस देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि देश के राजनेता उन आतंकियों की तरफदारी करते है जो मानवीय मूल्यों की कीमत से बिल्कुल अंजान होते है,और उनको राष्ट्र हित से भी कोई लेना-देना नही रहता । ये आतंकी, मानव और मानव सृष्टि दोनों के लिए खतरनाक है। आज देश की राजनीति का स्तर इतना घटिया हो गया है कि अगर कोई आतंकवादी मारा जाता है तो उसके मरने को लेकर ही कुछ राजनेता सवाल खड़ा कर देते है और उनके समर्थन में भी खड़े हो जाते है,आतंकियों का जिस प्रकार से नेता महिमा-मंडन कर रहे है ये देश के लिए अच्छा संकेत नही है, देश में कुछ कांग्रेस के नेता है जिनकी वाणी ही देश विरोधी निकलती है इनमें से कुछ लोग तो मुख्य है- मणि शंकर अय्यर,सलमान खुर्शीद,दिग्विजय सिंह का आतंक प्रेम पूरे देश को पता है कि इन लोगों के बोल पहले क्या थे ? अब इसी कड़ी में पी.सी.चाको का भी नाम जुड़ गया है जो यह सुनने को तैयार नही है कि लखनऊ में मारा गया आतंकी आईएस से जुड़ा है,जब कि उप्र से लेकर मप्र तक के जो सबूत मिले है वो साफ संकेत दे रहे है कि सैफ़ुल्लाह आईइस के नेटवर्क में था। ऐसे ही अगर वोट के खातिर ये राजनेता गंदी राजनीति करते रहे तो वह दिन दूर नही जब भारत भी सीरिया की तरह बगदादी साम्राज्य में परिवर्तित हो जाय,और तब ये नेता अपनी गलती को स्वीकार करेंगे जब हाथ से भारत निकल जायेगा। *****************************************नीरज कुमार पाठक नोएडा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh