Menu
blogid : 23855 postid : 1187772

अपराधियो का बढ़ता हौंसला

Indian
Indian
  • 259 Posts
  • 3 Comments

रील मे पुलिस को जो दबंग रूप मे दिखाया जाता है वह रियल लाइफ मे अब नही रह गया है अब पुलिस का पहले का खौफ नही रह गया है क्योकि अभी हाल ही मे मथुरा मे जो कुछ हुआ ये काफी शर्मनाक घटना है,जिसमे हमारे दो सपूतो ने अपना बलिदान दिया।उसके बाद नोएडा मे हमारे पुलिस विभाग के एक दरोगा अख्तर खान को बदमाशो ने गोली मार दिया जिससे वे शहीद हो गए। आज़मगढ़ जिले मे जिस प्रकार से एक थाने मे लूट के आरोपियों को छुड़ाने पहुँची भीड़ ने थाने पर हमला करके दीवान और सिपाहियो के ऊपर हमला किया ,ये घटना किस ओर इशारा कर रहे है । अब के समय के हिसाब से वर्दी वाला गुंडा का रोल अब नही रह गया है,क्योकि पहले के समय मे पुलिस की साख काफी अच्छी थी लोग पुलिस की इज्जत करते थे,पुलिस से डरते थे,लोगो मे पुलिस को लेकर दहशत थी।लेकिन अब पुलिस को कोई कुछ समझता ही नही।अब पुलिस को जान से मारना,थाने को फूंक देना,पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ा देना ये सब आम बात हो गयी है। ना जाने कितने पुलिस कर्मियो ने आज तक अपने जान से हाथ धो दिया,इसमे भी सिपाही से लेकर एसएसपी तक के लोग अपने जान से हाथ धो बैठे है।आम जनता का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है ये नही है कि ये निर्दोष जनता कर रही है,इस काम को अन्जाम देते है कुछ नेता वर्ग के बाहुबली लोग । बाहुबली लोग सीधे थानो मे पहुँचकर अपराधियो को छुड़वाते है और ऊपर से एसओ को वर्दी उतरवाने की धमकी भी देगे। निरीह एसओ साहब क्या करे, कैदी को पकड़े तब भी दिक्कत न पकड़े तब भी दिक्कत। कुछ राजनेताओ के द्वारा किये जाने वाले हस्तक्षेप के वजह से ही पुलिस कमजोर होती है,अगर सभी राजनेता थाने पर दबिश देना छोड़ दे तो पुलिस इतनी कमजोर नही रह जायेगी। अपराधियो का हौसला अगर देखा जाय तो अपने आप नही बढ़ता उनको बढ़ाया जाता है,किसी भी अपराधी की इतनी हिम्मत नही होती है कि वो पुलिस के ऊपर हाथ उठा दे ,लेकिन बाहुबली नेताओ के वजह से उनको संरक्षण प्राप्त होता है,जिससे वे निडर होकर पुलिस पर हमला कर देते है। अपराधियो को पता होता है कि अगर हम कोई अपराध करते है तो नेता जी छुड़ा लेंगे इसलिए वो निडर होकर अपराध करते है। इसलिए पुलिस विभाग को सावधानी पूर्वक काम करना चाहिए जिससे की उनको नुकसान न हो। अगर नेता लोग पुलिस के कामो मे हस्तक्षेप न करे तो पुलिस इतनी कमजोर नही है,लेकिन बाहुबली लोगो के आगे पुलिस की रंगबाजी खत्म हो जाती है।। —————————————— नीरज कुमार पाठक आई सी ए आई भवन सी-1 सेक्टर-1 नोयडा 201301 ———————————————————————-

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh